भारी बारिश बनी काल: घर की दीवार गिरने से बच्चे सहित 3 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क. तमिलनाडु के मदुरै जिले में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ थिरुपरनकुंद्रम के पास वयांकुलम गाँव में मुथलम्मन कोइल स्ट्रीट पर एक घर की दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे हुई।

कैसे हुआ हादसा?

हादसे के समय मृतकों की पहचान अम्मा पिल्लई (65), उनके पोते वीरमणि (10) और उनकी पड़ोसन वेंगट्टी (55) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बारिश के चलते घर की बिजली गुल हो गई थी और पूरे घर में अंधेरा था। इसी दौरान अम्मा पिल्लई घर के गेट पर बैठी अपनी पड़ोसन वेंगट्टी से बात कर रही थीं। तभी अचानक घर की दीवार ढह गई और वेंगट्टी, अम्मा पिल्लई और उनके पोते वीरमणि मलबे के नीचे दब गए।

पड़ोसियों ने दी सूचना, लेकिन बचा नहीं पाए जान

हादसे के तुरंत बाद पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँचे। घायलों को तुरंत वलैयांगुलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान वेंगट्टी ने दम तोड़ दिया। अम्मा पिल्लई और वीरमणि की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

मदुरै में जारी है भारी बारिश

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मदुरै के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। कई स्थानों पर तेज हवाएं और तूफान भी आ रहे हैं, जिससे खेतों और तालाबों में पानी भर गया है। इसी बारिश को इस दुखद घटना का कारण माना जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News