भीषण सड़क हादसाः ट्रक-एंबुलेंस की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 10:09 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार सुबह एक एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि कृष्णानगर की ओर जा रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर बारा जगुली के पास एंबुलेंस से सामने से टकरा गया। झारखंड के पाकुड़ से आ रही एंबुलेंस में चालक समेत आठ लोग सवार थे। सभी आठ घायलों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। ट्रक का चालक और सहायक मौके से भाग गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान नाहरमल (50), मंताहुर बीबी (32) और एस के. अंतरुल (23) के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News