लद्दाख में कोविड-19 के तीन नये मामले

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 03:24 PM (IST)

लेह: लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,596 हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 207 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें लेह में 149 मरीजों की संक्रमण से जान गयी और कारगिल में 58 लोगों की मौत हुई है। केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

 

इसी अवधि में लद्दाख में कोविड-19 के दो और मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,349 हो गयी। लद्दाख में संक्रमण से ठीक होने की दर 98 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।

संक्रमण के सभी तीन नये मामले लेह से सामने आए। लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40 हो गयी है। लद्दाख में बीते 24 घंटे में 1,709 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News