भीषण सड़क हादसाः ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार 3 छात्राओं की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 10:50 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस के अनुसार छात्राएं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कजरौठ थाना इगलास जिला अलीगढ़ की हैं। क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया कि हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ है जिसे बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के कजरौठ में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राएं शहनाज (16), नर्गिस (14) और पीहू शर्मा की हादसे में मौत हो गई जबकि 24 वर्षीय एक युवक घायल हो गया। तीनों छात्राए इसी युवक की मोटरसाइकिल पर सवार थीं। 

छात्राएं युवक के साथ मोटरसाइकिल पर आगरा की तरफ जा रही थीं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News