सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मौके पर 3 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बगनान के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो किशोर भी शामिल हैं। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब मनोज घोष (30), रितेश घोष (16) और राकेश मंडल (16) अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और तीनों पास की झाड़ियों में जा गिरे, जहाँ सोमवार सुबह उनके शव बरामद हुए।
अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक रविवार रात को बगनान अस्पताल के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर लौटते समय उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गई।
इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों किशोर रितेश घोष और राकेश मंडल हाल ही में घोषित हुए राज्य माध्यमिक परीक्षा में सफल हुए थे। परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को ही जारी किए गए थे। इस दुखद घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।