दिल्ली में सामने आए कोरोना के 299 नए मामले, दो मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 09:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 299 नए मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हो गई। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत रही। विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि पिछले दिन 13,772 परीक्षण किए गए गए जिनमें 299 नए मामले सामने आए।

COVID19 | Delhi reports 299 fresh cases and 2 deaths in the last 24 hours; Active cases stand at 1,457 pic.twitter.com/kEKdol8PA4

— ANI (@ANI) September 2, 2022

इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,187 हो गई। एक दिन पहले, बृहस्पतिवार को दिल्ली में 2.07 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 271 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी 1,457 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 1,621 थी।

शहर में 996 मरीज अभी घरों में पृथकवास में हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड ​​​​-19 रोगियों के लिए 9,401 बिस्तर आरक्षित रखे गए हैं और उनमें से 194 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं। इस साल 13 जनवरी को कोविड की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News