'29 तारीख' ने ​फिर छीन ली मुंबई की खुशियां

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2017 - 07:56 PM (IST)

मुंबई: भारत की वित्तीय राजधानी को इस साल तीन भीषण त्रासदी- मूसलाधार बारिश, भगदड़ और भीषण आग का सामना करना पड़ा और ये सभी 29 तारीख को हुई। इस तारीख को दुखद घटना की शुरूआत 29 अगस्त को हुई थी, जब जोरदार बारिश से मुंबई में हर तरफ जलजमाव से रेल, सड़क और विमान सेवा बाधित हो गयी, पेड़ उखड़ गए और हजारों मुंबईवासी जहां तहां फंस गए। मुंबई और आसपास के इलाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी थी।
PunjabKesari

ठीक एक महीने बाद, 29 सितंबर को एलफिन्सटन रोड और परेल स्टेशनों को जोडऩे वाले एक पुल पर भगदड़ मचने से 23 लोगों की जान चली गयी । एक बार फिर आज, 29 तारीख की त्रासदी ने लोगों को शोकाकुल कर दिया। कमला मिल परिसर में जन्मदिन के आयोजन के वक्त पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गयी और 21 घायल हो गए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News