भारत के इस पड़ोसी देश ने रातोंरात बंद किए Facebook और YouTube जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स, जानें क्या है वजह?

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क। नेपाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित कुल 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन ऐप्स को अब नेपाल के लोग एक्सेस नहीं कर पाएंगे। सरकार ने इन कंपनियों से नेपाल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा था लेकिन समयसीमा खत्म होने के बाद भी कई कंपनियों ने ऐसा नहीं किया।

क्यों लगा सोशल मीडिया पर बैन?

नेपाल के संचार और सूचना मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया कि सरकार ने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दो दर्जन कंपनियों को लगातार नोटिस भेजे थे लेकिन उन्होंने खुद को देश में रजिस्टर नहीं करवाया। रिपोर्ट्स के अनुसार इन कंपनियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया गया था। समयसीमा खत्म होने के एक हफ्ते बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है।

PunjabKesari

मंत्री ने टेलीकॉम अथॉरिटीज को इन साइट्स को तब तक ब्लॉक रखने का आदेश दिया है जब तक वे नेपाल में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा लेतीं।

यह भी पढ़ें: आज क्यों है छुट्टी? बैंक से लेकर स्कूल तक सब क्यों हैं बंद, जानें इसके पीछे का कारण

इन ऐप्स पर नहीं लगा बैन

मंत्री गुरुंग ने यह भी बताया कि टिकटॉक और वाइबर समेत पांच कंपनियों ने नेपाल में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। बता दें कि नेपाल ने 2023 में टिकटॉक को भी बैन कर दिया था लेकिन जब कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार हो गई तो 2024 में यह पाबंदी हटा दी गई।

यह भी पढ़ें: हसीना एक और मर्द चार, फिर सुहागरात के दो दिन बाद दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, हिंदू पति से शादी तो की लेकिन...

PunjabKesari

सरकार की हो रही आलोचना

इस फैसले को लेकर नेपाल सरकार की आलोचना भी हो रही है। आलोचकों का कहना है कि सरकार ने विरोधियों की आवाज दबाने के लिए यह कदम उठाया है और रजिस्ट्रेशन की शर्तें इतनी कठोर हैं कि उनका पालन करना मुश्किल है। उनका मानना है कि इस कदम से नेपाल की अंतरराष्ट्रीय छवि पर भी बुरा असर पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News