अमेरिका से भारत पहुंची रेमडेसिवीर की 25,600 डोज़

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 03:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण बेहद ही मुश्किल घड़ी से गुजर रहा है। ऐसे में आज अमेरिकी दवा कंपनी गिलीड साइंसेज की ओर से रेमडेसिवीर की 25 हजार 600 शीशियां मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची हैं। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर बताया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर रेमडेसिवीर की 25 हजार 600 डोज़ पहुंच गई हैं। इनको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से अमेरिकी दवा कंपनी गिलीड साइंसेज को धन्यवाद दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कोरोना संक्रमण के गंभीर मामलों में मरीजों को दिया जाता है, जिसके चलते इसकी डिमांड इस समय काफी बढ़ी हुई है। इससे पहले आज थाईलैंड ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कई मेडिकल उपकरण भारत भेजे हैं। थाईलैंड सरकार द्वारा भारत को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News