क्रिकेट खेलकर लौट रहा था, फ्लाईओवर पर आया वीडियो कॉल पिछे से आ गई मौत, 23 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 08:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नई दिल्ली के पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर शनिवार शाम एक ऐसी घटना घटी जिसने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए। तीन दोस्त क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे थे, जब एक वीडियो कॉल ने उनकी राह रोक दी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ही पल में सब कुछ बदल जाएगा।

करीब 7:45 बजे, एक तेज़ रफ्तार सफेद कार ने फ्लाईओवर पर खड़े एक स्कूटर को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटर पर सवार 23 वर्षीय युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी दो युवक घायल हैं और फिलहाल उनका इलाज जारी है।

कौन थे ये युवक?

पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबंधित हैं और शनिवार को एक क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के बाद स्कूटर से घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन वह पालम कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है।

हादसे की वजह क्या रही?

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूटर को फ्लाईओवर पर थोड़ी देर के लिए इसलिए रोका गया था क्योंकि पीछे बैठे एक युवक को उसके परिवार का वीडियो कॉल आया था। कॉल का जवाब देने के लिए स्कूटर रोका गया, और तभी तेज़ रफ्तार से आई सफेद कार ने पीछे से टक्कर मार दी।

क्या कर रही है पुलिस?

मंगोलपुरी पुलिस थाना हादसे की जांच में जुटा है। फिलहाल कार और उसके ड्राइवर की तलाश जारी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके और दोषी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News