महाराष्ट्र में कोविड के 25,425 नए मामले, 42 मरीजों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 10:54 PM (IST)

औरंगाबाद/मुंबईः महाराष्ट्र में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 25,425 नए मामले सामने आए हैं तथा 42 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में राज्य सरकार ने बताया कि नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,30,606 हो गई। इस दौरान 42 मरीजों की मौत होने मृतकों का आंकड़ा 1,42,358 हो गया है। 

उन्होंने कहा कि आज राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट 52 नए मामले सामने आए, जिससे इन मामलों की संख्या बढ़कर 2,930 हो गई है। इस दौरान 36,708 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 71,97,001 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर और मृत्यु दर क्रमश: 94.32 प्रतिशत और 1.86 प्रतिशत है। बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब 2,87,397 सक्रिय मामले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News