गुजरात: मुंद्रा बंदरगाह के जरिए कबाड़ में छुपा दुबई से लाया गया 24 किलो सोना जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 09:51 PM (IST)

भुज: गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह के जरिए दुबई से तस्करी कर मुर्गी फार्म के उपकरण में छुपा कर लाए गए 52 किलो ठोस सोने की बरामदगी के दो माह बाद ही कस्टम विभाग और अन्य खुफिया इकाइयों ने वहां से ही कबाड़ में छुपा कर लाया गया 24 किलो ठोस सोना कथित तौर पर बरामद किया है। 

बरामद सोने की कीमत लगभग 7 करोड़
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कबाड के भीतर छुपा कर लाए गए सोने को एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन से छापेमारी कर बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब सात करोड आंकी गई है। इस मामले में विस्तृत पड़ताल तथा संबंधित व्यक्तियों की धरपकड के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है। इससे पहले मई माह में मुर्गी फार्म के उपकरण एग इन्क्यूबेटर में छुपा कर लाया गया 15 करोड का 52 किलो सोना राजस्व खुफिया निदेशालय यानी डीआरआई ने बरामद किया था। इस मामले में दिल्ली के एक व्यवसायी हरनेक सिंह को 13 मई को इस सिलसिले में पकड़ लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News