बिहार में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, 29 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 03:05 PM (IST)

पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में हुई बारिश के चलते वज्रपात और आंधी-तूफान की चपेट में आकर 29 लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि प्रदेश के 9 जिलों में हुए वज्रपात और आंधी तूफान की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसमें से 5 लोगों की मौत दीवार गिरने के कारण हुई जबकि बाकी की मौत वज्रपात के कारण हुई। उन्होंने बताया कि पश्चिमी चंपारण के 2 अंचलों में 6, पूर्वी चंपारण और जमुई में 5-5, समस्तीपुर और वैशाली में 3-3, मुंगेर, मधेपुरा और भागलपुर में 2-2 लोगों तथा छपरा, और सहरसा में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। PunjabKesari
कई लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी सूचना है। बेतिया जिले के साठी व योगापट्टी इलाके में ज्यादा तबाही हुई है। साठी थाना क्षेत्र के वृता टोला मेस्तर बस्ती के एक बगीचे मे आम बीनने गए 5 लड़कों पर बिजली गिरी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News