इस साल अब तक H1B वीजा के 23% आवेदन किए गए खारिज: विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 07:57 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को संसद में बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अमेरिकी एच1बी वीजा के अब तक लगभग 23 प्रतिशत आवेदन खारिज किए गए हैं। विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में प्रश्नकाल में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा के आंकड़ों के मुताबिक एच1बी वीजा के 116031 आवेदनों पर कार्रवाइ की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इनमें से 27707 आवेदनों (23.9 प्रतिशत) पर इस श्रेणी का वीजा देने से इंकार किया गया है। 

PunjabKesari
मुरलीधरन ने कहा कि एच1बी वीजा में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी भारतीय नागरिकों की है। हालांकि एच1बी वीजा में भारतीय की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने यूएससीआईएस के आंकड़ों के हवाले से बताया कि 2019 में मिले एच1बी वीजा के कुल आवेदनों में से 84.4 प्रतिशत आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News