शादी के 22 दिन बाद ही नवविवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पति पर लगाए गंभीर आरोप
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 10:45 AM (IST)
नेशनल डेस्क. लेदर कांप्लेक्स के तारा सिंह एवेन्यू में बुधवार दोपहर को एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय हरजोत कौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उसकी शादी ढाई महीने पहले फिरोजपुर में हुई थी। शादी के 22 दिन बाद ही उसका पति अमेरिका चला गया था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान थी।
परिवार के अनुसार, हरजोत का पति उससे फोन पर बात नहीं करता था, जिससे वह उदास रहने लगी थी। इस बीच लड़की के पिता दलेर सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी बेटी का ससुराल उसे दहेज के लिए परेशान करता था। इसके अलावा बेटी को यह भी पता चला था कि उसके पति ने अमेरिका में दूसरी शादी कर रखी थी, जब उसने यह बात परिवार को बताई तो किसी ने इस पर विश्वास नहीं किया।
दलेर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी शादी के बाद से ही तनाव में थी। शादी के कुछ ही दिनों में पति के विदेश जाने और फोन पर बात नहीं करने से वह बेहद दुखी थी। वह अपने मायके में तारा सिंह एवेन्यू में रह रही थी। बुधवार दोपहर परिवार के सदस्य छत पर धूप सेंक रहे थे, जबकि हरजोत नीचे कमरे में थी। कुछ देर बाद जब उसकी मां नीचे आई तो देखा कि हरजोत का शव पंखे से लटक रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही लेदर कांप्लेक्स पुलिस चौकी के इंचार्ज विक्टर मसीह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लड़की के परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष और दामाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।