राष्ट्रीय त्रासदी: जहरीले कफ सिरप ने अबतक ली 22 मासूमों की जान

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश में एक भीषण स्वास्थ्य त्रासदी सामने आई है जहां बच्चों को दी जाने वाली एक कफ सिरप ने मीठा जहर बनकर 22 मासूमों की जान ले ली है। स्वास्थ्य विभाग और दवा सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठाते हुए यह मामला सामने आया है कि कोल्ड्रिफ नामक कफ सिरप के सेवन से अब तक 22 बच्चों की दुखद मौत हो चुकी है।

मौत का आंकड़ा और प्रभावित क्षेत्र

यह दर्दनाक घटना मध्य प्रदेश के तीन जिलों से सामने आई है जहां बच्चों की मौत के बाद स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं में हड़कंप मच गया है:

छिंदवाड़ा: सबसे अधिक 19 बच्चों की मौत दर्ज की गई है।

बैतूल: यहां 2 बच्चों की जान गई है।

पांढुर्णा: इस क्षेत्र में 1 बच्चे की मौत हुई है।

कुल मिलाकर राज्य में 22 घरों के चिराग इस जहरीले कफ सिरप की वजह से बुझ गए हैं।

कफ सिरप में जहर की आशंका

प्रारंभिक रिपोर्टों और स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच में यह आशंका जताई गई है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में कोई जहरीला या दूषित तत्व (जैसे डायथिलीन ग्लाइकॉल या एथिलीन ग्लाइकॉल) मिला हो सकता है जिसके कारण बच्चों में गंभीर स्वास्थ्य जटिलताएँ (जैसे गुर्दे का काम न करना) आईं और उनकी मौत हो गई।

सरकार और प्रशासन की कार्रवाई

इस बड़े पैमाने की त्रासदी के बाद राज्य सरकार और स्वास्थ्य प्रशासन पर दवा सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर भारी दबाव है। सरकार ने मामले की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। संदिग्ध कफ सिरप के बैचों को तुरंत बाज़ार से हटाने (Recall) और जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दवा निर्माता कंपनी और वितरण श्रृंखला (Distribution Chain) पर भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

फिलहाल प्रशासन बच्चों की मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए विस्तृत लैब रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News