''गंगा'' सफाई के लिए 2154 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र के 'नमामि गंगे' कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय गंगा सफाई मिशन ने 2154.28 करोड़ रुपए के 26 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। प्रोजेक्ट के तहत एनएमसीजी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगा और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और दिल्ली में सीवेज नेटवर्क का विकास करेगा, साथ ही यह 188 मिलियन लिटर प्रतिदिन की क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट तैयार करेगा और राज्यों में 13 नए एसटीपी बनाएगा।

एनएमसीजी दिल्ली, हरिद्वार और वृंदावन में मौजूदा तीन 596 मिलियन लिटर प्रतिदिन की क्षमता वाले एसटीपी को पुनर्स्थापित करेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में 30 मिलियन लिटर प्रतिदिन की क्षमता वाले 5 एसटीपी में सुधार करेगा। इसके अलावा मिशन ने दिल्ली, हरिद्वार और पटना में 145 किलोमीटर की लंबाई वाले सीवेज नेटवर्क की पांच परियोजनाएं बनाने का निर्णय लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News