एयर इंडिया ने पेश किया सस्ता टिकट ऑफर, ₹11,969 में बुक करें इंटरनेशनल फ्लाइट, जानें क्‍या है पूरा प्‍लान

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मियों की छुट्टियों के लिए यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने खास ऑफर लॉन्च किया है। एयर इंडिया की यह स्पेशल प्रमोशनल सेल आपको विदेश यात्रा के लिए बेहद किफायती किराए पर टिकट बुक करने का मौका दे रही है। इस ऑफर के तहत अंतरराष्ट्रीय राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत मात्र ₹11,969 से शुरू हो रही है, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

ऑफर की मुख्य बातें
एयर इंडिया की इस सेल में घरेलू मार्गों के लिए वन-वे टिकट की कीमत ₹1,199 से शुरू है, जबकि अंतरराष्ट्रीय रूट पर राउंड-ट्रिप किराया ₹11,969 से शुरू होता है। यह ऑफर 25 मई 2025 की रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा। अंतिम 24 घंटे तक यह ऑफर केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध होगा, जिससे बुकिंग की प्रक्रिया डिजिटल और सरल हो जाएगी।

यात्रा की वैधता और विशेष रूट्स
यह प्रमोशनल किराया 30 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए मान्य है। वहीं, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ लंबे दूरी के प्रमुख रूट्स पर यह ऑफर 10 दिसंबर 2025 तक वैध रहेगा। ऐसे में लंबी दूरी की यात्रा भी इस सेल के तहत किफायती हो सकती है।

बुकिंग पर छूट और भुगतान विकल्प
एयर इंडिया ने यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुकिंग पर अतिरिक्त छूट भी दी है। एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुकिंग करने पर कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, प्रोमो कोड FLYAI का उपयोग करने पर प्रति यात्री ₹3,000 तक की छूट मिलेगी। इसके साथ ही UPIPROMO या NBPROMO कोड के जरिए यूपीआई या नेट बैंकिंग भुगतान पर ₹2,500 तक की अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध है।

यात्रियों के लिए सुझाव
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जल्दी से टिकट बुक करें, क्योंकि यह सेल सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा, ऑफर का सही फायदा उठाने के लिए प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना जरूरी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News