TVS Jupiter को टक्कर देने आ गई 2025 होंडा एक्टिवा, धांसू फीचर्स से है लैस
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:12 AM (IST)
ऑटो डेस्क: होंडा ने एक्टिवा का 2025 एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस टू-व्हीलर को कंपनी ने नए OBD2B उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपडेट किया है। वहीं इसमें कुछ नई सुविधाएँ भी दी हैं।
फीचर्स-
बदलावों में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नए 4.2-इंच TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसी कनेक्टेड सुविधाएँ शामिल की गई हैं। इसके टॉप-स्पेक H-स्मार्ट वेरिएंट में TFT स्क्रीन और कनेक्टिविटी सुविधाएँ दी गई हैं। फीचर लिस्ट में एक और अतिरिक्त फीचर USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है।
इंजन-
एक्टिवा में 109.51cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 8,000rpm पर 7.8bhp और 5,500rpm पर 9.05Nm उत्पन्न करता है। स्कूटर का DLX वैरिएंट अब स्टील व्हील्स के बजाय टॉप-एंड H-Smart ट्रिम की तरह अलॉय व्हील्स के साथ आता है।
वेरिएंट और प्राइज़-
2025 होंडा एक्टिवा तीन वैरिएंट - STD, DLX और H-Smart में उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 80,950 रुपये है, जो इसे मौजूदा मॉडल से लगभग 2,300 रुपये अधिक महंगा बनाती है।
राइवल्स-
होंडा एक्टिवा भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है, यह भारतीय बाजार में टीवीएस जुपिटर, हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक और अन्य के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।