खत्म हुआ इंतजार! Honda Activa को टक्कर देने आ गया 2024 TVS Jupiter 110, शुरुआती कीमत है 73,700 रुपए

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 03:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,700 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। यह स्कूटर 4 वेरिएंट- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SmartXonnect और डिस्क SmartXonnect में पेश किया किया गया है। इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा, होंडा डियो, हीरो जूम और हीरो प्‍लेजर प्‍लस जैसे स्‍कूटर्स के साथ है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
इस स्कूटर में 113cc इंजन दिया गया है, जो 8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पावर आउटपुट में करीब 0.1hp की वृद्धि की गई है। यह स्कूटर पहली बार 'iGO असिस्ट' माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक से लैस है। इस तकनीक में एक खास तरह की पावरफुल बैटरी शामिल है, जो स्कूटर के धीमे होने पर इंजन द्वारा चार्ज होती है। यह बैटरी ISG मोटर को पावर देती है, जिससे स्कूटर की प्रदर्शन क्षमता में सुधार होता है।


फीचर्स

PunjabKesari
2024 TVS Jupiter 110 के फ्रंट में 220 मिमी डिस्क ब्रेक, रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक, इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश, मेटल मैक्‍स बॉडी, डबल हेलमेट रखने की जगह, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स, बैग हुक, ISS और iGO असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


डायमेंशन 

PunjabKesari
TVS के नए Jupiter 110 की लंबाई 1848 मिमी, चौड़ाई 665 मिमी और ऊंचाई 1158 मिमी, व्हीलबेस 1275 मिमी और सीट की लंबाई 756 मिमी है। पेट्रोल के साथ इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News