आ गया नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कितना है प्राइज़ और क्या कुछ होगा नया

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 04:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बजाज ने इंडियन मार्केट में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस ईवी में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस टू- व्हीलर को नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसमें कई नए अपग्रेड शामिल हैं, जिसमें कई नए फीचर्स भी मिलते हैं।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन
इस ईवी में 4.2 kW (5.6 bhp) की इलेक्ट्रिक मोटर दी है और इसकी टॉप स्पीड 73kmph की है। इस ई-स्कूटर में दो राइड मोड हैं - इको और स्पोर्ट।

PunjabKesari

2025 बजाज चेतक 35 सीरीज-  

बजाज चेतक की नई 35 सीरीज में वही रेट्रो- इंस्पार्यड डिज़ाइन ही दिया गया है। वहीं इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें आपको नए कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। अन्य अपडेट्स में इसकी फीचर लिस्ट शामिल है। सबसे अपडेट में इसके टॉप-स्पेक 3501 वेरिएंट में नॉन-टच यूनिट की जगह टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया है। इसमें TFT कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप्स, जियो फेंसिंग और बहुत सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। नए ई-स्कूटर में स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी।

PunjabKesari

बुकिंग और डिलीवरी
नई चेतक 35 सीरीज के लिए ऑनलाइन और देशभर में 200 से ज्यादा डीलरशिप पर बुकिंग्स लेना स्टार्ट कर दिया है। दिसंबर अंत तक 3501 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

प्राइज़-

 नए चेतक 3503 की कीमत 1.20 लाख रुपये, 3502 की कीमत 1.27 लाख रुपये है। अभी इसके टॉप-स्पेक चेतक 3501 की कीमतों का एलान अभी नहीं किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News