यूनेस्को धरोहर पर संकट... तेज बारिश में आमेर किले की 200 फीट लंबी दीवार ढही; हाथी की सवारी पर लगी पाबंदी
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 10:00 PM (IST)

जयपुरः राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब ऐतिहासिक धरोहरों पर भी दिखने लगा है। शनिवार सुबह जयपुर के प्रसिद्ध आमेर किले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब किले के रास्ते में स्थित रामबाग क्षेत्र की करीब 200 फीट लंबी पुरानी पत्थर की दीवार अचानक ढह गई। इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
भारी आवाज से मची अफरा-तफरी, पर्यटक सहमे
दीवार गिरने की घटना इतनी जोरदार थी कि आसपास के इलाके में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे वहां मौजूद स्थानीय लोग और देसी-विदेशी पर्यटक घबरा गए। घटना के समय सौभाग्य से कोई व्यक्ति दीवार के पास मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, पास खड़ी दो मोटरसाइकिलें मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं।
बारिश के कारण दीवार कमजोर हुई
प्रशासन के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दीवार की नींव कमजोर हो चुकी थी, जिससे यह अचानक भरभरा कर गिर गई। आमेर किला पहाड़ी पर स्थित है और यहां की कई संरचनाएं सैकड़ों साल पुरानी हैं, जो बरसात के मौसम में अधिक संवेदनशील हो जाती हैं।
हाथी सवारी पर अस्थायी रोक
घटना के तुरंत बाद सुरक्षा कारणों से आमेर किले में होने वाली मशहूर हाथी सवारी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। राजकीय संग्रहालय और आमेर महल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अगली सूचना तक यह सवारी केवल "हाथी गांव" (Elephant Village) में ही उपलब्ध रहेगी।
सुरक्षा बढ़ाई गई, पर्यटकों से सहयोग की अपील
घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर साफ-सफाई व मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। किले के अन्य हिस्सों की सुरक्षा जांच भी शुरू कर दी गई है। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है, साथ ही कहा है कि किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए खेद है, लेकिन उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।