Heavy Rain Alert! इस राज्य के 20 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी ताबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार में एक बार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया है। विभाग ने आज यानी गुरुवार को 36 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 2 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले तीन घंटों में बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर का असर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर एरिया के मजबूत होने के कारण बिहार में मानसून फिर से एक्टिव हुआ है। इस वजह से वातावरण में नमी बढ़ी है और 20 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस साल मानसून की धीमी गति से परेशान किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है।

PunjabKesari

उत्तर बिहार में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने खासकर उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। पिछले 24 घंटों में सीवान, नालंदा, रक्सौल, बेतिया, समस्तीपुर, शिवहर और गोपालगंज में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि राजधानी पटना में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: America Encounter: पेंसिल्वेनिया में खूनी खेल: 3 पुलिसकर्मियों की हत्या, हमलावर एनकाउंटर में ढेर

अगले तीन घंटों में इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटों में बिहार के इन जिलों में बारिश की संभावना है:

पूर्वी चंपारण

सीतामढ़ी

जमुई

बांका

दरभंगा

PunjabKesari

सुपौल

अररिया

किशनगंज

मुजफ्फरपुर

पटना

सारण

भोजपुर

मधुबनी

सीतामढ़ी

शिवहर

गोपालगंज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News