केरल में नहीं संभल रहे कोविड से हालात, पिछले 24 घंटों में आए 20,452 नए मामले
punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। केरल में पिछले 24 घंटों में 20 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “केरल में पिछले 24 घंटों में 20,452 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 16,856 लोग रिकवर हुए हैं। वहीं, इसी अवधि में कोविड से 114 मरीजों की मौत हुई है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, “केरल में अब कोविड के कुल 1,80,000 सक्रिय मामले हैं। राज्य में अब तक 34,53,174 लोग कोविड से उबर चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक कोविड से 18,394 लोगों की मौत हुई है।