सुरक्षा बलों ने लिया लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या का बदला, किए 13 आतंकी ढेर

punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 10:30 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों को आज बड़ी सफलता मिली है। इन मुठभेड़ों में सेना ने 13 आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए और चार आम नागरिकों की भी मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने रविवार को पिछले साल मई में आतंकियों द्वारा मारे गए लेफ्टिनेंट उमर फयाज की मौत का बदला लिया है। सेना ने अपने एक बयान में बताया कि मारे गए आतंकियों में से दो आतंकी लेफ्टिनेंट उमर की हत्या में शामिल थे। उल्लखनीय है कि 9 मई, 2017 को आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में 10 मई, 2017 को उनका गोलियों से छलनी शव सुरक्षाबलों को मिला था।
PunjabKesari
उमर छुट्टी पर गए थे घर
कुलगाम जिले के फयाज पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी में 129वें बैच के कैडेट थे। उन्होंने साल 2016 में दिसंबर में भारतीय सेना ज्‍वाइन की थी। दक्षिणी कश्‍मीर के अशमुकाम स्थित नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करने वाले फयाज 2, राजपूताना रायफल्‍स में पोस्‍टेड थे। आर्मी ज्‍वाइन करने के बाद फयाज पहली बार छुट्टी पर घर गए थे। वे जम्‍मू के अखनूर एरिया में तैनात अपनी यूनिट के पास 25 मई को वापस लौटने वाले थे लेकिन उससे पहले ही आतंकियों ने उन्हें मार डाला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News