श्रीनगर में TRF के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, कई आतंकी घटनाओं में थे शामिल
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 10:10 PM (IST)

श्रीनगरः लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो आतंकवादियों को शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, "श्रीनगर पुलिस ने टीआरएफ के 2 आतंकवादियों जुबैर गुल और मोहम्मद हमजा वली को गिरफ्तार किया है।" उन्होंने बताया कि वे श्रीनगर में कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "उनके पास से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और अन्य सामग्री बरामद की गई हैं।''