कश्मीर में दो और युवकों ने पकड़ी बंदूक, इस वर्ष 65 युवक बनें आतंकी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 02:26 PM (IST)

 श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में दो और युवकों ने आतंक की राह पकड़ ली है। दोनों की हथियार संग तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हंै। एक आतंकी की पहचान रफीक अहमद दरोंगे निवासी हयार बिजबिहाड़ा के तौर पर हुई है। वह हिज्बुल में भर्ती हो गया है और उसका कोड नाम अबु जरार रखा गया है। यही नाम आतंकवादी सबजार भट्ट का था। वहीं दूसरा आतंकवादी पुलवामा के कसबयार गांव का नजीर अहमद पर्रे है और वो जैश में शामिल हुआ है।


दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर राइफलों संग फोटो शेयर करके अपने आतंकी बनने का ऐलान किया। पुलिस के अनुसार रफीक के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने पुलिस के पास दर्ज करवाई थी और उससे सोशल मीडिया पर वापस लौटने की अपील भी की थी।


कश्मीर में इस वर्ष अभी तक 65 युवक आतंकी खेमों में शामिल हो चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियां युवकों को वापस लौटने की बार-बार अपील करती रहती हंै पर ऐसा लगता है कि उनके प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं। पूरे कश्मीर में करीब 265 आतंकवादी सक्रिय हैं और इनमें से 169 तो स्थानीय हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News