Cloudburst Horrific Video: उत्तराखंड में फटा बादल, देहरादून में तबाही से हाहाकार, बहीं दुकानें, 2 लोग लापता

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 08:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मशहूर पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कारलीगाढ़ क्षेत्र में हुए इस हादसे के कारण तेज बहाव में कई दुकानें बह गईं वहीं दो लोगों के लापता होने की खबर है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी बड़ी जनहानि की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

 

रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की सूचना मिलते ही SDRF और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रात के अँधेरे में ही बचाव अभियान शुरू किया गया और नदी किनारे रहने वाले स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। लापता हुए दो व्यक्तियों को खोजने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी जैसी भारी मशीनरी भी लगाई गई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Little Dehradun Stories (@littledehradunstories)

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भारी बारिश के कारण दुकानों को काफी नुकसान हुआ है और जिला प्रशासन, SDRF और पुलिसकर्मी राहत कार्यों में जुटे हैं।

दुकानों को भारी नुकसान, लेकिन बड़ी जनहानि टली

तेज बहाव के कारण नदी किनारे बनीं कई दुकानें पूरी तरह से बह गई हैं जिससे लाखों के नुकसान का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन की तत्परता और बचाव टीमों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई और समय रहते लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News