2 तेज रफ्तार बाइक्स की आपस में जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गुजरात के साबरकांठा जिले में रविवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना गुजरात-राजस्थान सीमा के पास हुई, जब दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गईं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे साबरकांठा जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में हुआ।
खेरोज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही थीं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासी थे। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: ईसाई बन चुके 200 परिवारों की हिंदू धर्म में वापसी, मंदिर में बदला 125 साल पुराना चर्च
मध्यप्रदेश सरकार जबरन धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ फांसी की सजा का कानून लाने की तैयारी कर रही है, जबकि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के एक गांव के लोग ईसाई धर्म से हिंदू धर्म में लौटने का ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं। यह गांव गांगड़तलाई पंचायत समिति के अंतर्गत आता है और गांव का नाम सुडलादूधा है।