लद्दाख में सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 12:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क : लद्दाख में हुए एक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुए हादसे में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार के रूप में हुई है।

लेह स्थित ‘फायर एंड फ्यूरी कोर' ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “जीओसी, फायर एंड फ्यूरी कोर और सभी स्तर के कर्मचारी हवलदार किशोर बारा और सिपाही सूरज कुमार को सलाम करते हैं, जिन्होंने 20 मार्च 2025 को लद्दाख में कर्तव्य के निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News