देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2.59 लाख नए केस, 4209 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 01:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के नए मामलों में तो कमी आनी शुरू हो गई है लेकिन इस महामारी से मरने वालों मरीजों की संख्या चार हजार के पार ही है। देश में कोरोना के 2.59 लाख केस सामने आए हैं। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। देश में लगातार पांचवे दिन तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोरोना से 4,209 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,91,331 हो गई।

PunjabKesari

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है और अभी 30,27,925 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.63 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 2,27,12,735 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 87.25 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।

PunjabKesari

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 20 मई तक कुल 32,44,17,870 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,61,683 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 4,209 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 984, कर्नाटक के 548, तमिलनाडु के 397, उत्तर प्रदेश के 236, दिल्ली के 233, पंजाब के 191, पश्चिम बंगाल के 162, उत्तराखंड के 159, हरियाणा के 129, केरल के 128, राजस्थान के 127, आंध्र प्रदेश के 114 और छत्तीसगढ़ के 113 लोग थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News