महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,219 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 13, 2021 - 09:16 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 2,219 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,83,896 हो गई जबकि 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,670 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
इससे पहले सोमवार को नए मामलों की संख्या दो हजार से कम रही थी और संक्रमण के 1,736 मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को कोविड-19 के 2,069 नए मरीज सामने आए थे। वहीं मंगलवार को संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई थी जबकि सोमवार को 36 लोगों की जान गई थी। 
PunjabKesari
वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 3,139 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,11,075 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 29,555 हो गयी है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,05,46,572 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है, जिसमें से 1,26,057 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 915 नए मामले सामने आए। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 477 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News