1995 बैच के आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा एनडीएमसी के नए चेयरमैन नियुक्त

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गृह मंत्रालय द्वारा आज अंडमान के पूर्व मुख्य सचिव केशव चंद्रा को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

1995-बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी चंद्रा ने दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव नरेश कुमार से पदभार संभाला, जिनका कार्यकाल लुटियंस दिल्ली में नगरपालिका सेवाओं का प्रबंधन करने वाले नागरिक निकाय के शीर्ष पर था। बता दें कि इस वर्ष अगस्त में समाप्त होगा।

सूत्रों ने कहा कि चंद्रा का राष्ट्रीय राजधानी में स्थानांतरण केंद्रीय एजीएमयूटी में नौकरशाहों के समूह में कई महत्वपूर्ण पोस्टिंग में से पहला था।

एक अन्य आदेश में गृह मंत्रालय ने 1997-बैच के आईएएस अधिकारी डॉ वी कैंडावेलू को गोवा का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया, जिससे बोर्ड भर में ऐसी तीन रिक्तियों में से एक भर गई। कैंडावेलू ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में स्थानांतरण के बाद 1991-बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी पुनीत कुमार गोयल से पदभार संभाला है।

इस बीच सेवा के 1992 से 1997 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महत्वपूर्ण पदों की दौड़ में हैं। इनमें कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव भी शामिल हैं, जो 1989-बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी को उनके मूल कैडर और मिजोरम और अंडमान में मुख्य सचिव पदों पर वापस भेजे जाने के बाद पद खाली हो गया था।

नौकरशाही सूत्रों के अनुसार इन पदों पर नियुक्तियां “केंद्र या दिल्ली सरकार में वर्तमान में दिल्ली में सेवारत अधिकारियों से होने की संभावना है”।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News