'मेरे करियर का सबसे काला दिन...' अहमदाबाद हादसे पर बोले Air India के चेयरमैन
punjabkesari.in Friday, Jun 13, 2025 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बीते दिन भयानक हादसे का शिकार हो गई थी. इस दुखद घटना के बाद एयर इंडिया ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हादसे के तुरंत बाद विमान एक डॉक्टर हॉस्टल के ऊपर जा गिरा जिससे भयावह मंज़र देखने को मिला.
एयर इंडिया का आधिकारिक बयान और यात्रियों का ब्यौरा
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, हम बड़े दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि एअर इंडिया की फ्लाइट 171 जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी वह हादसे का शिकार हो गई. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. अभी हमारी प्राथमिकता पीड़ित लोगों और परिवारों की मदद करना है. उन्होंने आगे कहा, हम हरसंभव कोशिश कर रहे हैं और आपात टीमों की मदद में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: टेकऑफ पर क्यों होती है Plane Crash की सबसे ज्यादा घटनाएं? जानिए 5 बड़े कारण
वहीं एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट AI171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी. विमान में कुल 242 यात्री सवार थे जिनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सोशल मीडिया हैंडल ब्लैक
एयर इंडिया ने इस हादसे से संबंधित जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है. कंपनी ने अथॉरिटीज को पूरा समर्थन देने की बात कही है और लोगों से संयम बरतने की अपील की है. इस दुखद घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की स्क्रीन को भी ब्लैक (काला) कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्लेन गिरने के बाद आग का गोला बनने में लगता है सिर्फ इतना वक्त, जानकर उड़ जाएंगे होश
AI171 दुर्घटना के मद्देनजर सभी विवरणों के समन्वय के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एक परिचालन नियंत्रण कक्ष (Operation Control Room) भी सक्रिय कर दिया गया है. इसके संपर्क नंबर 011-24610843 और 9650391859 हैं.
जहां इस भयानक हादसे ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया है वहीं प्रशासन तथा एयरलाइन कंपनियां मिलकर स्थिति को संभालने और प्रभावितों की मदद करने में जुटी हैं.