रेत बजरी की अवैध खनन करने पर 14 डंपर, 4 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:46 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा में चोरी छीपे रेत-बजरी की अवैध खनन करने वालों के खिलाफ साम्बा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 14 डंपर, एक जे.सी.बी. और चार ट्रैक्टर ट्राली जब्त की। जानकारी अनुसार रक्ख अम्ब टाली पुलिस ने एक सुचना के आधार पर पुलपुर बसंतर दरिया में छापेमारी करके 13 डंपर जब्त किए, जबकि रक्ख पुलिस ने ही करंडी तालाब में अवैध तौर पर काम कर चार ट्रैक्टर और एक जे.सी.बी. जब्त कर लिया। एक अन्य मामले में ही रक्खा पुलिस ने नाके पर एक डंपर की जांच की तो उसमें अवैध तौर पर बजरी लेकर जा रही थी, जिसमें जब्त कर लिया। इन सभी मामलों में पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों को आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग के हवाले कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News