5 रुपए में नाश्ता तो 10 रुपए में मिलेगा भर पेट भोजन, सिद्धरमैया बोले- 188 और इंदिरा कैंटीन खुलेंगी

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम जनता के लिए इस साल 188 अतिरिक्त इंदिरा कैंटीन शुरू की जाएंगी। राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा कैंटीन में लोगों को रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इंदिरा कैंटीन परियोजना मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जो शहर में रहने वाले गरीब लोगों की सुविधा के लिए शुरू किया गया था। इंदिरा कैंटीन में पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में दोपहर/रात का भोजन परोसा जाता है।

बेंगलुरु में 197 इंदिरा कैंटीन शुरू की 
सिद्धरमैया ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘इससे पहले, हमने बेंगलुरु में 197 इंदिरा कैंटीन शुरू की थीं। इस बार इन्हें बेंगलुरु के 225 वार्डों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा जहां जरूरत होगी, वहां कैंटीन शुरू की जाएगी।'' उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि जहां जगह की कमी होगी वहां मोबाइल कैंटीन स्थापित की जाएंगी और जहां संभव होगा, वहां कैंटीन के लिए स्थायी भवन बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस वर्ष कुल 188 अतिरिक्त इंदिरा कैंटीन शुरू की जाएंगी।''

पाटिल के साथ मुलाकात पर कही ये बात 
मुख्यमंत्री ने कनकदास जयंती के अवसर पर यहां विधान भवन परिसर में कवि-संत कनकदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। 'नाराज' विधायक बी. आर. पाटिल के साथ उनकी मुलाकात से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैंने बी. आर. पाटिल को फोन किया था और उनसे बात की है। मैंने उन्हें शांत कर दिया है। उन्होंने विधानसभा सत्र में शामिल होने पर सहमति जताई है।'' बी. आर. पाटिल ने हाल ही में सिद्धरमैया को पत्र लिखकर बेलागावी में चार से 15 दिसंबर तक प्रस्तावित विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले अपने खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग की थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News