Kota: अचानक सांस फुलने लगी और जोरदार चीख मारी... पढ़ाई करते वक्त 10वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: शहर के महावीर नगर थाना क्षेत्र के परिजात कॉलोनी में एक 16 वर्षीय छात्र की अचानक तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। छात्र अपने परिवार के साथ भीलवाड़ा से कोटा पढ़ाई के लिए आया था। उसका बड़ा भाई जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की तैयारी कर रहा था, जबकि छोटा भाई 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। यह घटना गुरुवार रात की है। डॉक्टरों का मानना है कि छात्र की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।
क्या हुआ था?
गुरुवार रात जब छात्र अपने भाई के साथ पढ़ाई कर रहा था, अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। छात्र को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और छात्र के शव को मोर्चरी में शिफ्ट किया गया। हालांकि, छात्र के परिजन बिना पोस्टमार्टम के शव लेकर भीलवाड़ा चले गए और शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों का बयान
महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि छात्र के पिता राजेश चौधरी भीलवाड़ा से अपने बच्चों के साथ कोटा में रह रहे थे। गुरुवार रात छात्र अपने बड़े भाई के साथ पढ़ाई कर रहा था, जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट फेल होने की संभावना जताई जा रही है।
घटना का विवरण
परिजनों का कहना है कि जब छात्र पढ़ाई करते वक्त मोबाइल पर ध्यान दे रहा था, तो अचानक वह तेज-तेज सांस लेने लगा और एक जोरदार चीख मारी। इसके बाद उसका दम टूट गया। अस्पताल में उसे सीपीआर भी दी गई, लेकिन छात्र को बचाया नहीं जा सका।