चीखती रही, चिल्लाती रही… सुबह-सुबह महिला पर टूट पड़े 15 कुत्ते, भयावह Video आया सामने
punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 09:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला पर मार्निंग वॉक के दौरान 15-20 कुत्तों ने हमला कर दिया. जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वह महिला पहले तो उन कुत्तों भगाती दिखती है, बाद में खुद लड़खड़ाकर गिर पड़ती है। इसके बाद वह संभलती है और उठकर वहां से जान बचाकर भागती है। हालांकि ये कुत्ते महिला के पीछे-पीछे जाने लगते हैं।
वायरल वीडियो हैदराबाद के मणिकोंडा में चित्रपुरी हिल्स का बताया जा रहा है। जहां सुबह की सैर पर निकली एक महिला पर 15 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। सुबह करीब 6 बजे कुत्तों ने महिला को घेर लिया और काटने की कोशिश करने लेकिन महिला डरी नहीं। महिला पहले हाथ में मौजूद किसी सामान से कुत्तों को दूर करने की कोशिश करती रही लेकिन बाद में उसने चप्पल निकाल लिया।
चप्पलों से पीटकर कुत्तों को भगाया
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस जगह कुत्तों ने महिला को घेर रखा है, वहां और कोई मौजूद नहीं है। महिला बचाव के लिए चीखती, चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं आया। जब महिला वहां से भागने की कोशिश करने लगी तो वह गिर पड़ी। इसके बाद तो कुत्तों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। तब महिला चप्पल से कुत्तों को भगाने की कोशिश करने लगी। कुत्ते थोड़ा पीछे हुए तो वह उठी और भागने लगी।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: A woman named Rajeshwari was attacked by 15-20 dogs on the morning of June 21. The victim sustained minor injuries.
— ANI (@ANI) June 23, 2024
(CCTV Source: Victim) pic.twitter.com/053STRsLPS
इसी बीच एक स्कूटी सवार शख्स वहां पहुंच गया और तब महिला की जान में जान आई। साथ ही कुछ लोगों को कुत्तों को भगाते हुए देखा जा सकता है। महिला ने बिना डरे कुत्तों का सामना किया और बचाव के हर संभव तरीके अपनाए, यही वजह है कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि कुत्तों के इस हमले के बाद अब उसके पति ने प्रशासन से कुत्तों को भगाने और सुरक्षित माहौल प्रदान करने की मांग की है।
घटना के बारे में बताते हुए महिला के पति ने कहा कि इन कुत्तों को आसपास खाना ना दें, जिससे ये दूर जाएं। खाना देना है तो सोसाइटी के गेट के बाहर दें। वह तो भाग्यशाली थी कि कुत्तों से खुद को बचा लिया लेकिन कोई बुजुर्ग या बच्चा इनकी भेंट चढ़ गया तो क्या होगा? वहीं कई स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन इस समस्या पर ध्यान देने के लिए कहा है।