सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में खोले गए 14 लाख से अधिक खाते

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि बालिकाओं के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में 14,15,805 खाते खोले जा चुके हैं। वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने आज यहां बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत बालिका के अभिभावक उसके नाम पर उसके जन्म से दस वर्ष की आयु होने तक खाता खोल सकते हैं। यह खाता एक हजार रूपए की शुरूआती राशि से खोला जा सकता है और एक वित्त वर्ष में इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रूपए की राशि जमा की जा सकती है।

राधाकृष्णन ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया कि इस योजना के तहत देश में कहीं भी, किसी भी बैंक में या डाक घर में खाता खोला जा सकता है। बालिका की उच्चतर शिक्षा के लिए खाते से राशि निकालने की अनुमति है। उन्होंने बताया कि यह खाता, खोलने की तारीख से लेकर 21 वर्ष की अवधि पूरी होने पर परिपक्व होगा। खाता धारक के विवाह के कारण खाता परिपक्वता से पहले बंद किया जा सकता है। वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 31 अक्तूबर 2017 तक देश भर में सरकारी क्षेत्र के बैंकों में 14,15,803 खाते खोले जा चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News