दिल्ली में कोविड-19 के 1330 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 26 हजार के पार
punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 11:55 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,330 नए मामले सामने आये जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 26,000 के पार हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अब तक के सबसे अधिक 1513 नये मामले तीन जून को सामने आये थे।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 708 और कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया कि कुल 58 मौतें होने की जानकारी चार जून को आई जो कि चार मई और तीन जून के बीच हुईं थीं। इनमें से 25 मौतें तीन जून को हुईं। बृहस्पतिवार को कुल मामले 25,004 थे जिसमें 650 मौतें भी शामिल थीं। 1330 नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,334 हो गए।