चीन में गुरु नानक देव की शिक्षाओं से गूंजा दूतावास, स्वर्ण मंदिर के रागी भाई मनिंदर सिंह शंघाई में सम्मानित
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 05:35 PM (IST)
Bejing: शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत (सीजी) प्रतीक माथुर ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आए रागी - भाई मनिंदर सिंह जी से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया। शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सीजी माथुर ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर अमृतसर के श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) के प्रख्यात रागी भाई मनिंदर सिंह जी से मुलाकात की।''
🇮🇳🙏 Celebrating Gurupurab | Spiritual Exchange & Universal Harmony
— India In Shanghai (@IndiaInShanghai) November 6, 2025
CG @PratikMathur1 met revered Bhai Maninder Singh ji, eminent Raagi from Sri Darbar Sahib (Golden Temple), Amritsar, on the auspicious occasion of Prakash Utsav of Sri Guru Nanak Dev Ji.
➡️ Warm exchange of… pic.twitter.com/6zPrRS6YYJ
सिख संगीतकार रागी, गुरु ग्रंथ साहिब के पदों का कीर्तन करते हैं। माथुर ने कहा, ‘‘गुरुपर्व पर हार्दिक बधाई देने और लेने की यह परंपरा गुरु जी के एक ओंकार, समानता, ईमानदार जीवन और मानवता के प्रति निस्वार्थ सेवा के शाश्वत संदेश को प्रतिबिंबित करता है।'' पोस्ट में कहा गया है, ‘‘सीजी ने भाई साहिब की शंघाई यात्रा के लिए आभार व्यक्त किया और सरबत दा भला (सभी का कल्याण) के सिख मूल्यों को फैलाने में उनके वैश्विक प्रयासों की सराहना की।''
