दिल्ली में कोविड-19 के 118 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 11:39 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई, जबकि संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत रही। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से मिली है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के कारण मृतकों की तादाद बढ़कर 25,103 हो गई है। दिसंबर में अब तक संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है। विभाग ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14,42,633 हो गई हैं जिनमें से 14.16 लाख से अधिक मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को 125 जबकि मंगलवार को दिल्ली में 0.20 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 101 नए मामले आए थे जबकि सोमवार को संक्रमण की दर यही थी लेकिन 91 नए मामले आए थे। वहीं, गत रविवार को 0.17 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 107 और लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 56,054 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 61,322 नमूनों की जांच की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News