भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के मारे गए 11 सैनिक, 78 हुए घायल- पाक का कबूलनामा
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई सख्त कार्रवाई ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने सीमा पार कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान में छिपे कई खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया गया। वहीं, अब इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से यह स्वीकार किया है कि भारत की कार्रवाई में उसके 11 सैनिक मारे गए।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने आज मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि हाल ही में भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के दौरान भारतीय हमलों में उसके 11 सैनिक मारे गए, जबकि 78 अन्य घायल हुए हैं। मारे गए सैनिकों में 5 वायुसेना अधिकारी भी शामिल हैं। पाकिस्तान सेना के जिन जवानों की मौत हुई उनमें अब्दुल रहमान, दिलावर खान, इकरामुल्ला, खालिद, मुहम्मद अदील अकबर और निसार के नाम सामने आए हैं। वहीं, पाकिस्तान वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, चीफ तकनीशियन नजीब, कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक, मुख्य तकनीशियन औरंगजेब और सीनियर तकनीशियन मुबाशिर की मौत हुई है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़ी सैन्य कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार करते हुए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी अड्डों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 7 से 10 मई के बीच भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
तीन दिनों तक चला संघर्ष, फिर हुआ संघर्षविराम
लगातार तीन दिनों तक दोनों देशों के बीच तीव्र संघर्ष चलता रहा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) समझौता हुआ। दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने पर सहमति जताई। लेकिन पाकिस्तान ने इस पर भी अमल नहीं किया और समझौते के महज तीन घंटे बाद ही फिर से ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारत ने इन हमलों का भी करारा जवाब दिया।
भारत ने दिखाए सबूत
12 मई को भारतीय सेना ने एक प्रेस ब्रीफिंग कर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सैटेलाइट और जमीनी कार्रवाई के सबूत सार्वजनिक किए। इनमें पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाने और आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की पुष्टि हुई है।