एयरपोर्ट पर कस्टम्स का बड़ा एक्शन! शारजाह से आए यात्री से 11 सोने की सिल्लियाँ बरामद, Iron के डिब्बे में छिपाए थे ₹1.55 करोड़ गोल्ड

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:30 AM (IST)

नेशमल डेस्क: हैदराबाद के शम्शाबाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी तस्करी को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में सोना जब्त किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई, जब शारजाह से आए एक यात्री के सामान की रूटीन जांच के दौरान अधिकारियों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। यात्री के बैग की एक्स-रे स्कैनिंग में कुछ असमान्य दिखाई देने पर अधिकारियों ने उसके बैग को अलग कर लिया और मैनुअल जांच शुरू की।

जांच के दौरान अधिकारियों को एक Iron (इस्‍त्री) का डिब्बा मिला, जो देखने में सामान्य लग रहा था, लेकिन वजन असामान्य था। गहराई से चेक करने पर पता चला कि उस आयरन बॉक्स के अंदर बड़ी चालाकी से 11 सोने की सिल्लियाँ छिपाई गई थीं।

इन सिल्लियों को इस तरह फिट किया गया था कि पहली नजर में वे दिखाई न दें। आयरन की प्लेट के नीचे विशेष रूप से खोखली जगह बनाकर सोना रखा गया था। कस्टम अधिकारियों ने तुरन्त सोना निकालकर जांच की और उसकी गुणवत्ता और शुद्धता की पुष्टि की। जब्त किए गए इस सोने का कुल मूल्य लगभग ₹1.55 करोड़ आंका गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि यात्री इन सिल्लियों को भारत में अवैध तरीकों से लाने की कोशिश कर रहा था। कस्टम विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी तस्करी गिरोह से जुड़ा है या यह एक अकेला प्रयास था।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि हाल के महीनों में खाड़ी देशों से आने वाली उड़ानों में सोना तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। तस्कर भी अब तकरीबन हर संभव तरीके से सोना छिपाकर लाने की कोशिश कर रहे हैं। कभी इलेक्ट्रॉनिक सामान में, कभी कपड़ों में सिलकर, तो कभी खाने-पीने की चीजों के पैक में। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए एयरपोर्ट पर चेकिंग प्रक्रिया में और भी आधुनिक तकनीक जोड़ी गई है और संदिग्ध यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।


 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News