कोरोना के कारण जम्मू कश्मीर में 11वीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 02:08 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को घोषणा की कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में कक्षा 11 और 12 की सभी लंबित बोर्ड परीक्षाएं कोविड महामारी के कारण रद्द कर दी गई हैं।
सिन्हा ने ट्वीट किया कि कोविड महामारी के कारण छात्रों की सुरक्षा और कल्याण के मद्देनजर, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 11 और 12 की जेकेबीओएसई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) जल्द ही अंक दिए जाने की योजना के साथ परिणाम प्रकाशित करने की विस्तृत प्रक्रिया पूरी करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News