Construction Cost: 10x12 का कमरा बनवाना अब पहले से सस्ता! लेकिन कितनी बचत? जानकर चौंक जाएंगे..
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: घर बनाने का शौक अब थोड़ा सस्ता हुआ है। जीएसटी कटौती ने निर्माण सामग्रियों की लागत में राहत दी है। ऐसे में जानिए, 10×12 फुट के कमरे का निर्माण अब पहले से कितना सस्ता बन गया है - और किस चीज़ पर कितनी बचत हो रही है।
GST कटौती से कौन-कौन सी सामग्रियों पर असर पड़ा
सीमेंट
पहले सीमेंट पर 28% जीएसटी लगती थी। अब इसे 18% कर दिया गया है। इस बदलाव से एक बैग पर लगभग ₹26‑₹30 की बचत हो सकती है।
10×12 कमरे में लगभग 61 बैग सीमेंट लगता है — यानी सिर्फ सीमेंट पर कुल बचत बनेगी ₹1,556 से ₹1,830 तक।
ग्रेनाइट और संगमरमर
इन पर अब जीएसटी 12% → 5% कर दी गई है। इससे 7% की कटौती सीधे कमरे की कुल कीमत में घटत खर्च दिखाएगी।
कुल निर्माण लागत में राहत
GST कटौती का असर इस तरह पड़ा कि निर्माण सामग्री की कुल लागत में 3% से 5% तक की कमी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर:
अगर पहले 10×12 कमरे का निर्माण ₹1.5 लाख से ₹2 लाख में होता था,
तो अब ₹4,500 से ₹10,000 तक की बचत संभव हो गई है।
बचत कितनी होगी — सामग्री और क्षेत्र पर निर्भर
उच्च क्वालिटी बनाम बजट सामग्री → प्रीमियम सामग्री पर बचत ज्यादा दिखाई दे सकती है
शहर और गाँव में कीमत अलग-अलग → जहां सामग्री महंगी है, राहत कम होगी