कर्नाटक: आयकर विभाग का शैक्षणिक संस्थान पर छापा, 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 12:02 AM (IST)

नई दिल्ली : आयकर विभाग द्वारा शैक्षिक संस्थाओं का संचालन करने वाले कर्नाटक में एक कारोबारी समूह के यहां कई परिसरों पर छापे में करीब 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय के साक्ष्य मिलने के साथ ही 8.82 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति जब्त की गई है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि गत नौ अक्टूबर को यह छापेमारी की गई थी। इस संस्थान द्वारा 185 सीटों पर औसतन 50 लाख रुपए से लेकर 65 लाख रुपए तक का डोनेशन लेने के भी साक्ष्य मिले हैं। 

मेडिकल कॉलेज संचालित करने वाले इस समूह ने शैक्षिक क्षेत्र से आए धन का रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस समूह ने हवाला के जरिए धनराशि का रियल्टी कारोबार में निवेश किया है। समूह के परिसरों से अब तक 4.22 करोड़ रुपए अघोषित नकदी बरामद हुए हैं जिसमें इसके प्रमुख ट्रस्टी के यहां से मिले 89 लाख रुपए भी शामिल है। इस मामले की जांच अभी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News