18 बार चाकू घोंपने के बाद काटा गला... 10 साल की बच्ची को 14 साल के छात्र ने उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 12:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद के शहर के एक शांत माने जाने वाले इलाके में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने हर किसी को चौंका दिया। पुलिस ने 10 साल की एक बच्ची की हत्या के आरोप में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्ची के ही पड़ोस में रहता था।

पैसे चुराने के इरादे से घुसा था घर में

पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशोर सोमवार को चोरी करने के इरादे से बच्ची के फ्लैट में घुसा था। उस दिन बच्ची स्कूल की छुट्टी के कारण घर पर अकेली थी। जैसे ही वह चोरी कर रहा था, बच्ची ने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी। पकड़े जाने के डर से किशोर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

18 बार चाकू मारा, गला काटा

हत्या की निर्ममता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आरोपी ने बच्ची को कम से कम 18 बार चाकू मारा, और फिर उसका गला काट दिया ताकि वह पूरी तरह मर जाए। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पास की एक इमारत में छिप गया, फिर कुछ देर बाद अपने घर लौट आया।

फोन में मिले चौंकाने वाले सबूत

पुलिस ने जब किशोर के मोबाइल की जांच की तो उसके इंटरनेट सर्च में चौंकाने वाली बातें सामने आईं। वह यूट्यूब और गूगल पर ताले तोड़ने, चोरी के तरीके, तिजोरी खोलने और घरों में घुसने के तरीकों को खोज रहा था। उसके पास से खून से सना चाकू, कपड़े और एक नोट भी मिला जिसमें लिखा था: “ताले तोड़कर घुस जाऊंगा... मिशन डॉन।”

पिता ने खून से लथपथ बेटी को देखा

बच्ची के पिता जब दोपहर करीब 12:30 बजे घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा आधा खुला देखा। अंदर जाकर देखा तो बेटी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उनकी पत्नी सुबह 11 बजे ड्यूटी पर चली गई थीं, जबकि बेटा स्कूल गया हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News