कोचिंग हादसे के मृतकों के परिवारों को देंगे 10-10 लाख, साथ ही अन्य छात्रों को भी विकास दिव्यकीर्ति ने दी बड़ी सौगात
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 01:59 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में हाल ही में पानी भर जाने की वजह से तीन यूपीएससी स्टूडेंट्स की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना के बाद, यूपीएससी के छात्र-छात्राओं ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया और सरकार से कई मांगें कीं। इस गंभीर स्थिति में, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने मृतक छात्रों के परिवारों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने चारों मृतक छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जिस बेसमेंट में यह दुखद घटना घटी, वहां अवैध रूप से एक लाइब्रेरी संचालित की जा रही थी। इस घटना के बाद, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने सख्त कार्रवाई करते हुए आसपास के कई कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इससे दिल्ली के इस क्षेत्र में यूपीएससी की तैयारी कर रहे हजारों छात्रों के लिए यूपीएससी मेन्स परीक्षा की तैयारी करना एक चुनौती बन गई है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने न केवल मृतक छात्रों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया है, बल्कि राव आईएएस के वर्तमान छात्रों की परीक्षा की तैयारी में भी मदद की पेशकश की है।
डॉ. दिव्यकीर्ति ने Drishti IAS की वेबसाइट पर जारी एक प्रेस रिलीज में कहा, "हाल ही में ओल्ड राजेंद्र नगर में दो दर्दनाक घटनाओं में चार प्रतिभाशाली छात्रों की अकाल मृत्यु हो गई। इनमें से एक छात्र नीलेश राय की मौत जलमग्न सड़क पर करेंट लगने से हुई, जबकि अन्य तीन छात्राएं श्रेया यादव, तान्या सोनी और निविन डाल्विन एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुए अचानक जल-भराव की शिकार हो गईं। यह समय इन परिवारों के लिए अत्यंत कठिन और दुखद है। हम इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम समझते हैं कि कोई भी राशि बच्चों की अनुपस्थिति की पीड़ा को कम नहीं कर सकती, लेकिन इस दुखद समय में हमारी सहानुभूति प्रकट करने के लिए दृष्टि IAS ने चारों शोक-संतप्त परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। यदि इस शोक के समय या इसके बाद हम किसी और तरीके से इन परिवारों की मदद कर सकें, तो हमें खुशी होगी।"
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने राव कोचिंग सेंटर के वर्तमान छात्रों को समर्थन देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, "हम न केवल मृतक छात्रों के परिवारों के साथ हैं, बल्कि राव आईएएस के सभी वर्तमान छात्रों को भी हम सहायता प्रदान करेंगे। हम उन्हें सामान्य अध्ययन, टेस्ट सीरीज़ और वैकल्पिक विषयों की तैयारी के लिए मुफ्त शैक्षणिक सहायता और कक्षाएं देंगे। जो छात्र इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, वे सोमवार, 5 अगस्त 2024 से हमारे करोल बाग स्थित कार्यालय में उपलब्ध सहायता डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।"