स्पेशल ट्रेनिंग पर जम्मू आ रहे बीएसएफ के दस जवान लापता

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 01:28 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर स्पेशल ट्रेनिंग पर आ रहे सीमा सुरक्षाबल के दस जवान लापता हो गये हैं। यह जवान स्पेशल ट्रेन में सफर कर रहे थे और वेस्टबंगाल से झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन के बीच कहीं लापता हुये हैं। ट्रेन जम्मू के सांबा सेक्टर आ रही थी और उसमें कुल 83 जवान थे। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को दस जवान लापता मिले हैं। 


जानकारी के अनुसार दस जवान लापता हैं और उन्होंने इस बारे में अपने कमांडर को भी कोई सूचना नहीं दी है। बीएसएफ ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुगलसराय जीआरपी के सब इंस्पेक्टर जतिन्द्र कुमार यादव ने कहा कि  उनके पास एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं कि जवान बिना किसी सूचना के लापता हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News